नवा रायपुर में भव्य एयर शो, सूर्यकिरण टीम ने तिरंगा लहराया आसमान में
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मौके पर नवा रायपुर में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने एयर शो किया. जहां टीम ने 9 फाइटर जेट और 3 हेलीकॉप्टर के साथ आसमान में करतब दिखाए. इस दौरान टीम ने आसमान में तिरंगा और दिल बनाया.
नवा रायपुर में एयर शो, एरोबेटिक सूर्य किरण टीम ने दिखाए करतब
बता दें कि नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर एयर शो आयोजित है. इस शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ आसमान में उड़ान भरी और ‘बॉम्ब बर्स्ट’ ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे रोमांचक फॉर्मेशन पेश किया.
ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी सूर्यकिरण टीम को लीड कर रहे थे. स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी टीम का हिस्सा हैं. खास बात है कि गौरव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये शो उनके लिए बेहद खास है. वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू उड़ते विमानों और जमीन पर मौजूद दर्शकों के बीच सेतु बनीं है. वे कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
नवा रायपुर एक्सप्रेस वे पर लगा जाम
इससे पहले यहां पहुंचने के लिए तेलीबांधा से सेंध लेक जाने वाली सड़क पर 5 किलोमीटर जाम लग गया. आम लोगों के साथ वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे रहे. जिससे लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है.

शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता
कांगेर घाटी में 5 से 7 दिसंबर तक होगा बटरफ्लाई मीट
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारीयों/ कर्मचारियों की की गई एन सी डी स्क्रीनिंग
स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रवांडा प्रतिनिधिमंडल ने किया कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय भोपाल का भ्रमण
समाज के परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में सहायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव