विराट कोहली: शतकों के शिखर से विश्व विजेता तक, उनके बेमिसाल रिकॉर्ड्स पर एक नजर
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आधुनिक दौर के महान बल्लेबाज विराट कोहली आज (पांच नवंबर) अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। दो दशक के करीब लंबे करियर में कोहली ने ऐसे कई कीर्तिमान रचे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन वनडे में अब भी भारत की ताकत बने हुए हैं। इसी साल टेस्ट को भी उन्होंने अलविदा कह दिया। उनके नाम पर रन, शतक और जोश, तीनों का संगम देखने को मिलता है।
वनडे में सबसे तेज 13,000 रन
विराट कोहली ने 10 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने सिर्फ 278वें वनडे मैच में 13,000 रन पूरे किए, और ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इस रिकॉर्ड में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 321 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक – 50
विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक (50) जड़ने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने 2023 विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) को पीछे छोड़ा और इस फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। अब तक कोहली ने 305 वनडे मैचों में 14,255 रन बनाए हैं, औसत 57.71 का रहा है, जो उनकी निरंतरता की मिसाल है।
टी20 में दूसरा सर्वाधिक अर्धशतक
भले ही कोहली ने अब टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके नाम इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे ज्यादा अर्धशतक (39) का रिकॉर्ड दर्ज है। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं। टी20 में उनकी स्थिरता और क्लास ने उन्हें दुनिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाया।
विश्व कप में शानदार शुरुआत और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स
कोहली ने 2011 विश्व कप में अपने वनडे विश्व कप करियर की शुरुआत की थी। बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने शतक लगाया था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इसके अलावा, कोहली के नाम किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक ठोके हैं।
कप्तानी में दम, पर आईसीसी ट्रॉफी रही दूर
विराट कोहली ने भले ही कप्तान के रूप में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक जीतें दर्ज कीं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट मिलाकर 213 मैचों में कप्तानी की है और इस मामले में वह दुनिया के टॉप कप्तानों में शामिल हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने विदेशों में टेस्ट सीरीज जीती और टीम को नई आक्रामकता दी।
विराट – सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक युग
विराट कोहली सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि आधुनिक भारतीय क्रिकेट की पहचान हैं। उनकी फिटनेस, जुनून और निरंतरता ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी है। चाहे रन बनाना हो या दबाव में खड़ा रहना, कोहली ने हर बार यह साबित किया कि वह विराट क्यों हैं।

राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारीयों/ कर्मचारियों की की गई एन सी डी स्क्रीनिंग
स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रवांडा प्रतिनिधिमंडल ने किया कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय भोपाल का भ्रमण
समाज के परिचय सम्मेलन, पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में सहायक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से की वन-टू-वन चर्चा